Details of Counselling of Sri MUNEEM CHAND MEENA C/LPG/MTJ

Nominated CLI-Sri DHARAM VIR SINGH, caliber-C

S.No. CLI Who Counselled DateQuestion 1CLI RemarkQuestion 2CLI RemarkQuestion 3CLI RemarkQuestion 4CLI RemarkQuestion 5CLI Remark
1DHARAM VIR SINGH2024/09/13आटोमैटिक सेक्शन में कोहरे के समय डबल पीला सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctधुंध, कोहरे के समय में सहायता इंजन की गति क्या होगी ?CorrectT/C-912 कितनी कॉपी में बनता है तथा लोको पायलट को कौन सी कॉपी मिलती है?Correctबहुसंकेती कलर लाइट सिगनल व्यवस्था में स्टार्टर सिगनल की न्यूनतम दृश्यता कितने मीटर होती है ?Correctआटोमैटिक खण्ड के गेट स्टाप सिगनल की पहिचान क्या होती है?Correct
2VIRENDRA KUMAR2025/04/19रिले Q118 की ब्रांच पर स्विच HQCVAR के द्वारा किस रिले को बाईपास किया जाता है?CorrectMCP-1 को आइसोलेट करने के लिये HCP को किस पोजीशन पर पखना है?Correctमाइक्रोप्रोसेसर लोको में ICDJ मिलने पर यदि फ्यूज CCBA,CCPT और CCCPU ठीक है, प्रेशर पूरा है, BA वोल्टेज 90 वोल्ट से ज्यादा है, आगे की कार्यवाही क्या करेगें?Correctअनलोडर इलेक्ट्रो वाल्ब के रिले का नाम बताइये?Correctयदि STC लोको में केवल ब्लोअर काम नही करता है तो क्या करेगें?Correct
3SATYA KABIR SINGH2025/04/27आप इंजन की हेड लाइट कब-कब जलाते है? डिमर पर कब-कब रखतें है तथा हेड लाइट खराब होने पर क्या कार्यवाही करेंगें?Correctएक्सीडेंट ड्रिल का सुपरविजन किसके द्वारा किया जाता है ?Correctउत्तर मध्य रेल में कुल कितनी संचालन पद्धतियाँ लागू हैं ?Correctलाल मार्कर लाइट आप कब जलाते है?Correctइंजन फेल होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correct
4AWDHESH KUMAR PANDEY2025/05/02VTO क्या है ?CorrectFSP से आप क्या समझते हैं ?Correctसैंड हम्प क्या है ?Correctविशेष अनुदेश किसके द्वारा जारी किये जाते हैं?Correctकोहरे के समय सिग्मा बोर्ड का महत्त्व बताइए ?Correct
5ARVIND2025/05/07डेड मूवमेंट के समय न्यूमेटिक पैनल पर लगे काॅक की पोजीशन क्या होगी?CorrectFB बाक्स के अन्दर से एयर लीकेज होने पर किस काक के द्वारा लीकेज को बंद करते हैं?Correctचलते चलते अचानक ए.एफ.आई. बढ जाने पर क्या कार्यवाही करेगे?CorrectABB लोको में काक नं०94 का क्या काम है?Correctनार्स बे्रम लोको में वर्किंग कैब एंव रियर कैब में ए9 और मोड स्विच की क्या पोजीशन होगी?Correct
6RAJEEV KUMAR2025/05/20माॅडीफाइड सिस्टम सामान्यतः कब लागू किया जाता है?Correctमाॅडीफाइड सिस्टम लागू होने पर डिस्पैचिंग स्टेशन के खराब अन्तिम रोक सिगनल को T/369(3b) अथार्टी पर पास करते समय गाड़ी की स्पीड कितनी और कहाँ तक होती है?Correctआटोमैटिक सेक्शन में दृश्यता साफ होने पर तथा सिगनल हरा मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctदो आटोमैटिक सिगनलों के बीच के भाग को क्या कहते है?Correctआटोमैटिक सेक्शन में कोहरे के समय डबल पीला सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correct
7RAM DASS SINGH2025/05/23गाड़ी चलाते समय यदि प्रायोरिटी-1 & 2 का fault एक साथ आये तो किस प्रायोरिटी का fault स्क्रीन पर दिखाई देगा?Correct3 Phase Loco में PT फ्यूज कितने प्रकार के लगे हैं?CorrectSR-1 से Air लीकेज होने पर क्या करना चाहिए ?Correctलाइन Convertor का क्या कार्य है?CorrectVCD operate होने पर रिसेट करते समय lamp LSVW एवं Buzzer कब बंद होता है?Correct
8ARVIND2025/05/27डब्ल्यू.ए.जी.-7लोको में कुल कितने गियर केस लगे होते हं।Correctलोको में हैण्ड ब्रेक लगाने के लिए किस हैण्डिल को चलाना होता है।Correctडब्ल्यू.ए.जी.-7 लोको में कुल कितनी बोगी लगी हं।Correctडब्ल्यू.ए.पी.-4 लोको में कुल कितने ब्रेक सिलेण्डर लगे होते हं।Correctरेल गार्ड किसकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है।Correct
9KEHAR SINGH2025/08/1460 Sec के बाद Buzzer बोलने पर एवं lamp LSVW जलने पर VCD को कहां-कहां से Acknowledge किया जा सकता है ?CorrectGTO base लोको में जब BL Key को "0" से OFF पर करते है तो वहां कितने समय तक रुकना चाहिए ?CorrectSchneider make Push button type MCB को कैसे रिसेट करते हैं ?CorrectVCU reset switch को operate करने से पहले क्या सावधानी बरतेंगे?Correct3 Phase लोको में OCB- 1/2 के over load का message आने पर क्या कार्यवाही करेंगे ?Correct
10ANIL KUMAR VERMA II2025/08/26आप इंजन की हेड लाइट कब-कब जलाते है? डिमर पर कब-कब रखतें है तथा हेड लाइट खराब होने पर क्या कार्यवाही करेंगें?Correctकोहरे में FSD उपलब्ध होने पर गाड़ी को अधिकतम कितनी गति से चलाया जा सकता है ?Correctआगमन सिगनल के नो लाइट होने पर पिछले स्टेशन से कौन सी अथॉरिटी दी जाएगी ?Correctपटाखों की आयु कितनी होती है ?Correctरात के समय रिलीफ ट्रेन चलाने का निर्धारित समय क्या है ?Correct
11ARVIND2025/08/27सामान्यतः कोहरा पड़ने का समय कब से कब तक होता है ?CorrectA तथा AG मार्कर वाले मॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल में मॉडिफाइड सिस्टम लागू करते समय क्या किया जायेगा?CorrectT/D-912 की कौन सी प्रति लोको पायलट लेता है?Correctमॉडिफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू होने पर डिस्पैचिंग स्टेशन का एडवान्स्ड स्टार्टर सिगनल कब आफ होगा?Correctकोहरे के दौरान किसी स्टेशन का अंतिम रोक सिगनल (एडवांस स्टार्टर) ख़राब होने पर कौन सी अथारिटी मिलेगी तथा सिगनल को किस प्रकार पार करेंगे ?Correct
12VIRENDRA KUMAR2025/09/04कालिंग ऑन सिगनल ऑफ की स्थिति में कैसी रोशनी दिखाता है ?CorrectVTO क्या है ?Correctकिन-किन परिस्थितियों में सिगनल को ख़राब माना जायेगा ?Correctख़राब प्रस्थान सिगनल के लिए सुपर फ़ास्ट गाड़ियों को T/369(3b) कहाँ से दिया जायेगा ?Correctबी-क्लास डबल लाइन बहुसंकेती सिगनल व्यवस्था में कम से कम सिगनल कौन - कौन से होते हैं ?Correct
13KEHAR SINGH2025/09/30MUB resistance too hot का message आने पर DJ बंद करने से पहले कितनी देर रुकना चाहिए?Correct3 Phase LOCO में व्हील SKIDDING in bogie का फाल्ट message आने पर क्या क्या नहीं करना चाहिए?CorrectRelay OCR क टारगेट गिरने पर क्या संकेत मिलेगा ?CorrectCooling mode में क्या LSDJ lamp कोई इंडिकेशन देता है ?CorrectSB-1 / SB-2 में कौन सी MCBs को रिसेट करने के लिए MCE को ऑफ नहीं करना होता ?Correct
14SATYA KABIR SINGH2025/10/19गार्ड द्वारा ब्रेक लगाने के लिये इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctडबल डिस्टेंट वाले क्षेत्र में डिस्टेंट सिगनल सामान्यतः कैसा संकेत दिखाता है ?Correctकोहरे के समय अस्थायी गति प्रतिबंधों का पालन किस प्रकार करेंगे ?Correctकोहरे के समय अत्यधिक सजग एवं सचेत रहना क्यों आवश्यक है ?Correctकोहरे के समय एक पीला संकेत पार करने पर क्या सावधानी बरतेंगे ?Correct
15SANJEEV KUMAR SHARMA2025/10/29सिंक्रोनाइंजिग ब्रेक के समय अधिकतम कितना प्रेशर ब्रेक सिलेंडर मे जाता है ?CorrectFB बाक्स के अन्दर से एयर लीकेज होने पर किस काक के द्वारा लीकेज को बंद करते हैं?CorrectBRAKE ELECTRONICS की विफलता पर किस एम.सी.बी. की जाॅच करना जरूरी हैै?Correctगाड़ी की गति 10 किमी प्रति घंटा से अधिक होने पर ब्रेक सिलेंडर मे 0.6 किलोग्राम प्रति सेंटीमीटर2 से अधिक प्रेशर जाने पर क्या होगा ?Correctचलते चलते अचानक ए.एफ.आई. बढ जाने पर क्या कार्यवाही करेगे?Correct
16RAJESH KUMAR MEENA2025/12/07T/B-912 कितनी प्रतियों में तैयार किया जाता है?Correctमॉडिफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल पर लगे सिगनल पोस्ट टेलीफोन /SPT से किस स्टेशन से बात होगी?Correctसामान्यतः कोहरा पड़ने का समय कब से कब तक होता है ?Correctएडवांस स्टार्टर को ऑन में पार करने के लिए कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा जब IBH सिगनल ठीक हो ?Correctकोहरे में आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में एक पीला संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?Correct
17RAJESH KUMAR MEENA2025/12/07कोहरे के समय SPM ख़राब होने पर गाड़ी की गति कितनी रखी जाएगी ?Correctकिसी स्टेशन का होम सिगनल सेमी आटोमैटिक है उसका A अक्षर प्रज्वलित हो रहा है तथा सिगनल लाल है सिगनल को पास करेंगे या नहीं?Correctपटाखा सिगनल की आयु कितनी होती है ?Correctआटोमैटिक सेक्शन में दृश्यता साफ होने पर तथा सिगनल हरा मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctमिड सेक्शन में लगे माॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल किसके नियन्त्रण में होंगे?Correct
18RAJESH KUMAR MEENA2025/12/07फॉग सिगनल पोस्ट प्रथम रोक सिगनल से कितना पहले बनाया जाता है ?Correctमाॅडीफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू होने पर डिस्पैचिंग स्टेशन का एडवान्स्ड स्टार्टर सिगनल कब आफ होगा?Correctकोहरे के समय पूर्ण ब्लॉक पद्धति में अपनी लाइन का बचाव कैसे करेंगे ?Correctआटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक सिगनल को आॅन की हालत में पास करने पर लोको पायलट प्रतिबन्धित गति से गाड़ी को कहाॅं तक चलायेगा?Correctमिड सेक्शन में लगे माॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल किसके नियन्त्रण में होंगे?Correct
19RAJESH KUMAR MEENA2025/12/07बहुसंकेती कलर लाइट सिगनल व्यवस्था में डिस्टेंट सिगनल की न्यूनतम दृश्यता कितने मीटर होती है ?Correctकोहरे के दौरान किसी स्टेशन का अंतिम रोक सिगनल (एडवांस स्टार्टर) ख़राब होने पर कौन सी अथारिटी मिलेगी तथा सिगनल को किस प्रकार पार करेंगे ?Correctकोहरे के समय पूर्ण ब्लॉक पद्धति में गेट सिगनल लाल स्थिति में किस प्रकार पार करेंगे ?CorrectA तथा AG मार्कर वाले मॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल में मॉडिफाइड सिस्टम लागू करते समय क्या किया जायेगा?CorrectT/B-912 प्राधिकार मिलने पर गाड़ी की गति बतायें?Correct
20RAJESH KUMAR MEENA2025/12/07कोहरे में आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में एक पीला संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?CorrectT/901(4) प्राधिकार किसके द्वारा जारी किया जाता है?Correctकोहरे के समय IBH को लाल में पार करने पर किस गति से जायेंगे जब पिछले स्टेशन से उचित प्राधिकार मिल गया हो ?Correctकोहरे के दौरान किसी स्टेशन का अंतिम रोक सिगनल (एडवांस स्टार्टर) ख़राब होने पर कौन सी अथारिटी मिलेगी तथा सिगनल को किस प्रकार पार करेंगे ?Correctआटोमैटिक सेक्शन में किस सिगनल को माॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल में बदला जायेगा?Correct
21RAJESH KUMAR MEENA2025/12/07कोहरे के समय यदि लाल संकेत आ रहा हो तो क्या सावधानी बरतेंगे ?Correctसेमी ऑटोमैटिक सिगनल को ऑन की हालत में कैसे पार करेंगे यदि A मार्कर जल रहा है?Correctआटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में दुर्घटना होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correctयदि किसी आटोमैटिक खण्ड के गेट स्टाप सिगनल को मॉडिफाइड किया जायेगा तो उसमें क्या परिवर्तन किया जायेगा?CorrectT/D-912 की कौन सी प्रति लोको पायलट लेता है?Correct
22ARVIND2025/12/08कोहरे में FSD कार्यरत रहने पर पूर्ण ब्लॉक पद्धति में गाड़ी की गति क्या होगी ?Correctपटाखा सिगनल की आयु कितनी होती है ?Correctकोहरे के समय SPM ख़राब होने पर गाड़ी की गति कितनी रखी जाएगी ?Correctमॉडिफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू होने पर मिड सेक्शन में लगा मॉडिफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल कब आफ होगा?Correctऑटोमैटिक सिगनल को लाल में पार करने का तरीका बताएंCorrect