Details of Counselling of Sri GOVIND SINGH I B/LPG/MTJ

Nominated CLI-Sri ANIL KUMAR VERMA 2nd, caliber-C

S.No. CLI Who Counselled DateQuestion 1CLI RemarkQuestion 2CLI RemarkQuestion 3CLI RemarkQuestion 4CLI RemarkQuestion 5CLI Remark
1RAJ KUMAR SINGH2024/08/07all latest circular
2M.K.MEENA2024/09/30गिट्टी गाड़ी से गिट्टी गिराते समय अधिकतम गति कितनी हो सकती है ?Correctकिन काँटों को लॉक करना आवश्यक है ?Correctयदि होम स्टेशन पर दुर्घटना हुई हो और केवल रिलीफ ट्रेन चाहिए तो कितने हूटर बजाये जायेंगे ?Correctन्यूट्रल जोन कहाँ स्थित होता है ?Correctकालिंग ऑन सिगनल ऑन की स्थिति में कैसी रोशनी दिखाता है ?Correct
3CHANDRA PAL SINGH2024/10/21कोहरे के समय यदि लाल संकेत आ रहा हो तो क्या अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे ?Correctसवारी गाड़ी में इंजन जोड़ते समय इंजन को कितनी दूरी पर खड़ा किया जायेगा ?Correctमालगाड़ी की शंटिंग किसकी देख-रेख में की जाएगी जहाँ शंटिंग मास्टर नियुक्त न हो ?Correctअनुगामी गाड़ी पद्धति में चलायी जाने वाली गाडियों की दिन में दृश्यता साफ होने पर अधिकतम गति क्या होती है ?Correctआटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक सिगनल को ऑन की हालत में पास करने पर लोको पायलट प्रतिबन्धित गति से गाड़ी को कहॉ तक चलायेगा?Correct
4ARVIND2024/11/08Aux. Converter-1 से किन किन AUX. को सप्लाई जाती है?CorrectPT फ्यूज कहां लगा है?CorrectMachine Room Blower के कार्य की जाँच कैसे करते हैं?Correct3 Phase लोको में OCB- 1/2 के over load का message आने पर क्या कार्यवाही करेंगे ?Correct3 Phase लोको में VCD रिसेट करने से पहले कितनी देर रुकना चाहिए ?Correct
5RAJ KUMAR SINGH2024/11/26All latest circular
6ARVIND2025/01/11T/901-4 किसके द्वारा जारी किया जाता है?Correctगाड़ी का ब्रेक फेल होने पर गार्ड से सहायता मांगने हेतु कौन-सी सीटी बजायेंगे ?Correctआटोमेटिक रोक सिगनल की पहचान क्या है तथा ये आटोमेटिक सेक्शन में कहाँ लगाया जाता है ?Correctमॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल लाल हो और A मार्कर जल रहा हो तो उसे कितनी देर रुककर पास करेंगे?Correctएडवांस स्टार्टर को ऑन में पार करने के लिए कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा जब IBH सिगनल न हो ?Correct
7ARVIND2025/01/20डिस्पैचिंग स्टेशन के एडवान्स्ड स्टार्टर के फेल होने पर कौन सी अथार्टी जारी की जायेगी?Correctसेमी आटोमैटिक गेट स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है?यह कहाँ लगाया जाता है ?Correctकोहरे में FSD कार्यरत न होने पर पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हरा संकेत मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी जबकि दृश्यता दो खम्भे की हो ?Correctकोहरे के समय सीटी ख़राब होने पर गाड़ी की गति कितनी रखी जाएगी ?Correctसेमी ऑटोमैटिक सिगनल को ऑन की हालत में कैसे पार करेंगे यदि A मार्कर बुझा हो ?Correct
8RAJ KUMAR SINGH2025/01/25All latest circular
9ALOK KUMAR KUSHWAH2025/03/09केवल एक गाड़ी पद्धति कहाँ लागू होती है ?Correctहॉट एक्सेल डिब्बे की क्या पहचान होती है ?Correctगिट्टी गाड़ी से गिट्टी गिराते समय अधिकतम गति कितनी हो सकती है ?Correctलाल मार्कर लाइट आप कब जलाते है?Correctरूटिंग होम सिगनल के ख़राब होने पर किस सिगनल को ख़राब माना जायेगा ?Correct
10RAJESH KUMAR MEENA2025/03/29गेट सिगनल की क्या पहचान है ?Correctगाड़ी के विखण्डित होने पर इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctबी-क्लास बहुसंकेती सिंगल लाइन स्टेशन पर पिछला ब्लॉक सेक्शन कहाँ समाप्त होता है?Correctबहुसंकेती सिगनलों में सिगनल ओवर लैप कितने मीटर होता है?Correctदो संकेती सिगनलों में ब्लॉक ओवर लैप कितने मीटर होता है?Correct
11RAJESH KUMAR MEENA2025/03/29हॉट एक्सेल डिब्बे की क्या पहचान होती है ?Correctडबल डिस्टेंट वाले क्षेत्र में गाड़ी के रन थ्रू गुजरने का संकेत किस सिगनल के द्वारा मिलता है ?Correctगार्ड के सिगनल के लिये इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctआप इंजन की हेड लाइट कब-कब जलाते है? डिमर पर कब-कब रखतें है तथा हेड लाइट खराब होने पर क्या कार्यवाही करेंगें?CorrectC - क्लास ODC कब चलायी जाती है ?Correct
12RAJESH KUMAR MEENA2025/03/29RS का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए ?Correctरात के समय रिलीफ ट्रेन चलाने का निर्धारित समय क्या है ?Correctरोक सिगनल के नीचे लगा शंट सिगनल ऑन की हालत में कैसी बत्ती दिखाता है ?Correctयदि होम स्टेशन पर दुर्घटना हुई हो और केवल रिलीफ ट्रेन चाहिए तो कितने हूटर बजाये जायेंगे ?Correctफॉग सिगनल पोस्ट रोक सिगनल से कितना पहले लगाया जाता है ?Correct
13RAJ KUMAR SINGH2025/03/18all latest circular
14RAJ KUMAR SINGH2025/04/18किसी स्टेशन का होम सिगनल सेमी आटोमैटिक है उसका A अक्षर बुझा है तथा सिगनल लाल है सिगनल को पास करेंगे या नहीं?Correctमॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक रोक सिगनल का इण्डीकेशन कौन-कौन से स्टेशन मास्टर को मिलेगा?Correctसामान्यतः कोहरा पड़ने का समय कब से कब तक होता है?Correctरिसीविंग स्टेशन से बात न होने पर सिगनल को ऑन की दशा में पार करते समय कोहरे के मौसम में अधिकतम गति कितनी और कहाॅं तक होगी?CorrectSPT से बात न होने पर मॉडिफाइड सिगनल को पार करते समय स्पीड क्या होगी, जब सिस्टम लागू हो ?Correct
15ANIL KUMAR VERMA II2025/05/18"हार्मोनिक फ़िल्टर रेजिस्टर टू हॉट" का message आने पर VCB बंद करने से पहले कितनी देर रुकना चाहिए?CorrectVCD operate होने पर रिसेट करते समय lamp LSVW एवं Buzzer कब बंद होता है?CorrectSR-2 से एयर लीकेज होने पर क्या करना चाहिए ?CorrectVCU reset switch का इस्तेमाल किन fault के लिए किया जा सकता है?Correctयदि लोको रनिंग में है तो bogie को कैसे isolate किया जायेगा ?Correct