Details of Counselling of Sri DHYAN SINGH MEENA M/LPP/AGC

Nominated CLI-Sri PRATAP BHANU SINGH, caliber-A

S.No. CLI Who Counselled DateQuestion 1CLI RemarkQuestion 2CLI RemarkQuestion 3CLI RemarkQuestion 4CLI RemarkQuestion 5CLI Remark
1RAJEEV KUMAR2024/09/10सी-क्लास स्टेशन पर ब्लॉक ओवर लैप कितने मीटर होता है?Correctइंजन कार्य पूरा होने पर, रवाना करने से पूर्व इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctकोहरे के समय संकेत हरा होने पर, किन्तु FSD उपलब्ध न होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी हो सकती है ?Correctक्या आप प्रथम ब्लाक खण्ड में ब्रेक फील टेस्ट एंव ब्रेक पावर टेस्ट करते है? ब्रेक पावर टेस्ट कैसे करते है?Correctस्टैण्डर्ड I इंटरलॉकिंग वाले स्टेशन की मेन लाइन से थ्रू पास होते समय गाड़ी की गति कितनी होती है ?Correct
2VINIT KUMAR2024/10/09MCPA के कार्य न करने पर कौन सी MCB की जाँच करते हैं?CorrectTF oil lamp or PRESSURE NOT OK का message आने पर किस किस AUX. एवं MCB की जाँच कराते हैं?Correct3 Phase लोको में "Battery voltage too low" का message आने के साथ यदि BA voltage 82 volt से ऊपर है तो क्या कार्यवाही करेंगे?Correct3 Phase लोको में कुल कितने Converter हैं?CorrectVCD operate होने पर रिसेट करते समय lamp LSVW एवं Buzzer कब बंद होता है?Correct
3SANTOSH KUMAR KAMAL2024/12/31SR-2 से एयर लीकेज होने पर क्या करना चाहिए ?CorrectVCU reset switch का इस्तेमाल किन fault के लिए किया जा सकता है?Correct3 Phase LOCO में व्हील SKIDDING in bogie का फाल्ट message आने पर क्या क्या नहीं करना चाहिए?CorrectABB type की MCB को कैसे रिसेट करते हैं ?CorrectPT फ्यूज के मेल्ट होने पर क्या संकेत मिलेगा?Correct
4VINIT KUMAR2025/01/08T/C-912 क्या है?CorrectA तथा AG मार्कर वाले मॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल में मॉडिफाइड सिस्टम लागू करते समय क्या किया जायेगा?Correctमॉडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी मॉडिफाइड सिगनल को पास करके खड़ी होती है, तो लोको पायलट क्या करेगा?Correctकोहरे में आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में यदि सिगनल का संकेत लाल आ रहा हो तो क्या सावधानी बरतेंगे ?Correctकोहरे के मौसम में डिस्टेंट सिगनल नो लाइट होने की सूचना हेतु स्टेशन मास्टर द्वारा कौन सा प्रपत्र दिया जायेगा ?Correct
5RAGHUVIR SARAN SHUKLA2025/03/10BPCS के stuck-Up होने होने पर LP को क्या कार्यवाही करनी चाहिए ?Correctयदि लोको रनिंग में है तो bogie को कैसे isolate किया जायेगा ?Correct3 Phase लोको में 415V AC पर कार्य करने वाली कुल कितनी Aux.मोटर हैं?CorrectVCU reset switch कहां लगा होता हैं ?CorrectSB-1 में लगे switch 152 को operate करने से पहले क्या गाड़ी का खड़ा होना आवश्यक है?Correct
6SATYA KABIR SINGH2025/03/11आटोमैटिक सेक्शन में डबल लाइन लाइन पर सिंगिल लाइन की कार्यवाही के समय गलत लाइन से जाने वाली गाड़ियों की स्पीड बतायें?Correctडबल डिस्टेंट वाले क्षेत्र में डिस्टेंट सिगनल सामान्यतः कैसा संकेत दिखाता है ?CorrectIBH को ऑन की स्थिति में कैसे पार करेंगे ?Correctख़राब शंट सिगनल को पार करने के लिए कौन सा प्राधिकार दिया जाएगा ?Correctकिन-किन परिस्थितियों में सिगनल को ख़राब माना जायेगा ?Correct
7RAGHUVIR SARAN SHUKLA2025/04/073 Phase लोको में VCD ऑपरेट होने पर कितना BP प्रेशर ड्राप होता है ?Correctयदि TMB-1 या TMB-2 की MCB 53.1/1 या MCB 53.1/2 दुबारा ट्रिप कर जाये तो क्या कार्यवाही करेंगे?Correctहार्मोनिक फ़िल्टर के ISOLATE होने पर क्या कार्यवाही करेगें?Correct3 Phase लोको में VCD रिसेट करने से पहले कितनी देर रुकना चाहिए ?CorrectMUB resistance too hot का message आने पर DJ बंद करने से पहले कितनी देर रुकना चाहिए?Correct
8SHRAVAN KUMAR2025/04/15HBA को 1 पर रख कर DJ की खुली एंव बंद हालत में ZUBA को दबाने से किसका वोल्टेज दिखाता है ?Correctरिले Q118 की ब्रांच पर स्विच HQCVAR के द्वारा किस रिले को बाईपास किया जाता है?CorrectRGR क्या है ?CorrectDJ खोलने पर सभी पायलट लैम्प की बत्ती नही जलती है?Correctमाइक्रोप्रोसेसर युक्त लोको में TLTE होने पर क्या कार्यवाही करेंगे ?Correct
9NAWAL KISHOR2025/04/29मिडसेक्शन मॉडिफाइड सेमी.आटोमैटिक सिगनलिंग सिस्टम किस अधिकारी के आदेश सें लागू किया जाता है?Correctकोहरे के दौरान किसी स्टेशन का स्टार्टर सिगनल ख़राब होने पर कौन सी अथारिटी मिलेगी तथा किस गति से पार करेंगे ?CorrectT/A-912 कितनी कॉपी में बनता है तथा लोको पायलट को कौन सी कॉपी मिलती है?Correctसिगनल पोस्ट टेलीफोन से बात होने पर तथा प्राइवेट नं0 मिलने पर लोको पायलट को अधिकतम कितनी गति से और कहाँ तक जाना होगा?Correctकोहरे के समय एक पटाखा फूटने पर क्या कार्यवाही करेंगे ?Correct
10SATYA KABIR SINGH2025/05/06कोहरे के समय अत्यधिक सजग एवं सचेत रहना क्यों आवश्यक है ?Correctफॉग सिगनल पोस्ट किस सिगनल से पहले लगाया जाता है ?Correctडॉक प्लेटफ़ॉर्म पर प्रवेश करते समय गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होती है ?Correctक्या आप प्रथम ब्लाक खण्ड में ब्रेक फील टेस्ट एंव ब्रेक पावर टेस्ट करते है? ब्रेक पावर टेस्ट कैसे करते है?Correctकोहरे में हरा संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?Correct