Details of Counselling of Sri MANISH KUMAR SINGH/LPM/AGC

Nominated CLI-Sri PRADEEP KUMAR, caliber-A

S.No. CLI Who Counselled DateQuestion 1CLI RemarkQuestion 2CLI RemarkQuestion 3CLI RemarkQuestion 4CLI RemarkQuestion 5CLI Remark
1RAJEEV KUMAR2024/09/10जब कुहासा, तूफान या किसी अन्य कारण से सिगनल स्पष्ट रूप से दिखाई न दें इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctकोहरे के समय सिग्मा बोर्ड का महत्त्व बताइए ?Correctपटाखों की आयु कितनी होती है ?Correctकोहरे के समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी क्यों आवश्यक है ?Correctट्रेन पार्टिंग/डिवाइडिंग में ब्लॉक सेक्शन में बचे हुए भाग को लाने के लिए वापस आते समय इंजन की गति क्या होगी ?Correct
2VIRENDRA KUMAR2024/09/17कोहरे में हरा संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?Correctअकेले खम्भे पर लगा पोजीशन लाइट शंट सिगनल ऑफ की स्थिति में कैसी बत्ती दिखाता है ?Correctगार्ड द्वारा ब्रेक लगाने के लिये इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctआगे ब्रेकवान न होने पर पुशिंग में गाड़ी की स्पीड कितनी होती है ?Correctजब दुर्घटना, खराबी, अवरोध अथवा अन्य असाधारण कारणों की वजह से गाड़ी आगे नही जा सकती इंजन की सीटी का कोड बताये।Correct
3VIRENDRA KUMAR2024/09/17Aux. Converter-1 के fail होने पर भार विभाजन बताये?CorrectSR-1 से Air लीकेज होने पर क्या करना चाहिए ?CorrectMUB resistance too hot का message आने पर DJ बंद करने से पहले कितनी देर रुकना चाहिए?CorrectVCU reset switch को दबाने पर BP pressure पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?Correctयदि catenary voltage 17.5 Kv से कम हो तो लोको पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?Correct
4AMIT KASHYAP2024/09/22SB-1 / SB-2 में लगी MCBs को कैसे रिसेट करते हैं ?CorrectAux. Converter-1 से किन किन AUX. को सप्लाई जाती है?Correctयदि TF oil pump-1 या TF oil pump-2 की MCB-62.1/1 या MCB 62.1/2 दुबारा ट्रिप हुई हो तो क्या कार्यवाही करेंगे?CorrectVCU reset switch को दबाने पर क्या संकेत मिलेगा ?Correctयदि लोको खड़ा है तो Bogie को कैसे Isolate किया जायेगा ?Correct
5ALOK KUMAR KUSHWAH2024/09/30ABB लोको में रेल गार्ड व रेल (Track) के बीच कितना गैप होना चाहिए?CorrectABB लोको में कुल कितने J ब्रेकेट लगे हुए है?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितनी सेकण्डरी हेलिकल स्प्रिंग लगी हुई हैं?CorrectABB लोको में अन्लोडर वाल्व आइसोलेटिंग कॉक कुल कितने व कहाँ पर लगाये गये हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितने व्हील सेट गाइड रॉड लगे हुए हैं?Correct
6RAJEEV KUMAR2024/10/15T/901(4) पर कौन सा प्राइवेट नम्बर लिखा जाता है?Correctमाॅडीफाइड सिस्टम लागू होने पर दो स्टेशनो के बीच अधिकतम कितनी गाड़ियाँ चलायी जा सकती है?Correctरिसीविंग स्टेशन का होम सिगनल फेल होने पर गाड़ी को कैसे रिसीव किया जायेगा?Correctकिसी स्टेशन का होम सिगनल सेमी आटोमैटिक है उसका A अक्षर प्रज्वलित हो रहा है तथा सिगनल लाल है सिगनल को पास करेंगे या नहीं?Correctरिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात न होने पर चालक को वहाॅं कितनी देर तक रूकना है ?Correct
7M SHAMIM KHAN2024/10/31बहुसंकेती सिगनलों में सिगनल ओवर लैप कितने मीटर होता है?CorrectIBH को ऑन की स्थिति में कैसे पार करेंगे ?Correctबहुसंकेती सिगनल व्यवस्था में लूप लाइन का स्टार्टर कितने संकेत दिखाता है ?Correctशंट सिगनल किस रोक सिगनल के नीचे नहीं लगाया जा सकता है ?Correctकोहरे के समय अत्यधिक सजग एवं सचेत रहना क्यों आवश्यक है ?Correct
8OMESH KUMAR2024/11/14माॅडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी माॅडिफाइड सिगनल से पहले रुक जाती है तो लोको पायलट क्या करेगा?Correctकोहरे में FSD उपलब्ध होने पर आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में एक पीला संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?Correctकोहरे के मौसम में आगे ब्रेकवान होने पर पुशिंग में अधिकतम गति कितनी होगी ?Correctमाॅडीफाइड सेमी. आटोमैटिक रोक सिगनल का इण्डीकेशन कौन-कौन से स्टेशन मास्टर को मिलेगा?Correctकोहरे के समय IBH को लाल में पार करने पर किस गति से जायेंगे जब SPT के द्वारा SM से बात न हुई हो ?Correct
9VIRENDRA KUMAR2024/11/16कोहरे के समय संकेत हरा होने पर, तथा FSD उपलब्ध होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी हो सकती है ?Correctमालगाड़ी की शंटिंग किसकी देख-रेख में की जाएगी जहाँ शंटिंग मास्टर नियुक्त न हो ?Correctकोहरे के समय संकेत हरा होने पर, किन्तु FSD उपलब्ध न होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी हो सकती है ?Correctआगे ब्रेकवान लगे होने पर पुशिंग में गाड़ी की स्पीड कितनी होती है ?Correctकोहरे के समय क्या अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए ?Correct
10M SHAMIM KHAN2024/11/18T/B-912 प्राधिकार मिलने पर गाड़ी की गति बतायें?Correctकोहरे के मौसम में आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में कितने पटाखे लगाये जाते हैं ?Correctमॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल की पहिचान क्या होगी?Correctएडवान्स्ड स्टार्टर के फेल होने पर दी जाने वाली अथार्टी पर प्राइवेट नं0 लिखा जायेगा या नहीं?Correctधुंध या कोहरे के समय डबल लाइन पर पूर्ण संचार व्यवस्था भंग होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी ?Correct
11ALOK KUMAR KUSHWAH2024/11/18माॅडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी माॅडिफाइड सिगनल से पहले रुक जाती है तो लोको पायलट क्या करेगा?CorrectT/B-912 कितनी कॉपी में बनता है तथा लोको पायलट को कौन सी कॉपी मिलती है?CorrectT/D-912 की कौन सी प्रति लोको पायलट लेता है?CorrectT/B-912 की लोको पायलट कौन सी प्रति लेता है?Correctमॉडिफाइड सिस्टम चालू होने के बाद A तथा AG मार्कर युक्त मॉडिफाइड सिगनल कैसे पास करेंगे जब SPT/MTRC से रिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात न हुर्ह हो?Correct
12UMA SHANKAR BHARDWAJ2024/12/07T/A-912 की लोको पायलट कौन सी प्रति लेता है?Correctमॉडिफाइड सिस्टम लागू होने के बाद A तथा AG युक्त मॉडिफाइड सिगनल को आन की हालत में कैसे पास करेेंगे जब रिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से प्रा0 नं0 मिल गया हो?Correctयदि कोई चालक आटोमैटिक सेक्शन में आटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक सिगनल को आन की स्थिति में पास करने के बाद भी अपनी की गाड़ी क़ी गति 15/10 किमी.प्रतिघंटा से अधिक रखता है तो सहायक लोको पायलट की क्या ड्यूटी है?Correctसाफ मौसम में मॉडिफाइड सिगनल आन की हालत में मिलने पर जब A तथा AG मार्कर भी बुझा हो तो लोको पायलट कैसे पास करेगा जब SPT से बात हो गयी हो?Correctमिडसेक्शन मॉडिफाइड सेमी.आटोमैटिक सिगनलिंग सिस्टम किस अधिकारी के आदेश सें लागू किया जाता है?Correct
13M SHAMIM KHAN2024/12/22मिडसेक्शन माॅडिफाइड सेमी.आटोमैटिक सिगनलिंग सिस्टम किस अधिकारी के आदेश सें लागू किया जाता है?CorrectT/901-4 मिलने पर मॉडिफाइड सिगनल को आन की हालत में पास करते समय गाड़ी की स्पीड कितनी होती है?Correctसिगनल लोकेशन बुक को ड्राइविंग डेस्क पर खुला रखना क्यों आवश्यक है ?Correctएडवांस स्टार्टर को ऑन में पार करने के लिए कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा जब IBH सिगनल ठीक हो ?Correctसाफ मौसम में मॉडिफाइड सिगनल आन की हालत में मिलने पर जब A तथा AG मार्कर भी बुझा हो तो लोको पायलट कैसे पास करेगा जब SPT से बात न हो रही हो?Correct
14M SHAMIM KHAN2024/12/28कोहरे के समय पटाखा सिगनल का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?Correctसाफ मौसम में मॉडिफाइड सिगनल आन की हालत में मिलने पर जब A तथा AG मार्कर भी बुझा हो तो लोको पायलट कैसे पास करेगा जब SPT से बात हो गयी हो?Correctकोहरे के समय SPM ख़राब होने पर गाड़ी की गति कितनी रखी जाएगी ?Correctकोहरे के मौसम में डिस्टेंट सिगनल नो लाइट होने पर किस प्रकार पार करेंगे ?Correctलोको पायलट तथा गार्ड को मॉडिफाइड सिस्टम के लागू होने की सूचना कहाँ से और किस प्रकार प्राप्त होती है?Correct
15ALOK KUMAR KUSHWAH2024/12/28मॉडिफाइड सिस्टम लागू होने पर डिस्पैचिंग स्टेशन के खराब अन्तिम रोक सिगनल को T/369-3b अथार्टी पर पास करते समय गाड़ी की स्पीड कितनी और कहाँ तक होती है?CorrectT/D-912 कितनी कॉपी में बनता है तथा लोको पायलट को कौन सी कॉपी मिलती है?Correctकोहरे के समय एक पटाखा फूटने पर क्या कार्यवाही करेंगे ?Correctमॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक रोक सिगनल का इण्डीकेशन कौन-कौन से स्टेशन मास्टर को मिलेगा?Correctआटोमैटिक ब्लाक सिस्टम के BG सेक्शन में डबल लाइन सेक्शन में दुर्घटना होने पर बगल वाली लाइन का पटाखों द्वारा बचाव किस प्रकार किया जाता है?Correct
16SHRAVAN KUMAR2024/12/30आटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक स्टाप सिगनल को लाल की हालत में पास करने पर दृश्यता साफ होने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होती है?Correctमॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल की पहिचान क्या होगी?Correctधुंध या कोहरे के समय डबल लाइन पर पूर्ण संचार व्यवस्था भंग होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी ?CorrectT/B-912 कितनी कॉपी में बनता है तथा लोको पायलट को कौन सी कॉपी मिलती है?Correctकोहरे में आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में दो पीला संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?Correct
17RAM DASS SINGH2025/01/03क्या आप अपने टूल्स की जाॅच प्रत्येक माह में एक बार करतें है एंव पाकेट डायरी में नोट करतें है। पाकेट डायरी में विगत जाॅच की दिनांक दिखाए?Correctकोहरे के समय सहायक चालक के प्रमुख कर्त्तव्य क्या क्या हैं ?Correctसी-क्लास स्टेशन के ख़राब होम सिगनल के लिए T/369(1) कहाँ - कहाँ से जारी किया जा सकता है ?Correctकोहरे के समय अस्थायी गति प्रतिबंधों का पालन किस प्रकार करेंगे ?Correctअकेले खम्भे पर लगा पोजीशन लाइट शंट सिगनल ऑफ की स्थिति में कैसी बत्ती दिखाता है ?Correct
18YOGESH KUMAR MEENA2025/01/23WAG-9/WAP-7 लोको में एयर ड्रायर यूनिट कहाँ पर लगा होता है?CorrectABB लोको में कुल कितने J ब्रेकेट लगे हुए है?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितनी सेकण्डरी हेलिकल स्प्रिंग लगी हुई हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितने सैण्ड बॉक्स लगे हुए हैं?CorrectABB लोको में रेल गार्ड व रेल (Track) के बीच कितना गैप होना चाहिए?Correct
19ALOK KUMAR DWIVEDI2025/02/01माॅडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी माॅडिफाइड सिगनल को पास करके खड़ी होती है, तो लोको पायलट क्या करेगा?CorrectSPT से बात न होने पर माॅडीफाइड सिगनल को पार करते समय स्पीड क्या होगी, जब सिस्टम लागू हो ?Correctआटोमैटिक सेक्शन में कोहरे के समय डबल पीला सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?CorrectA तथा AG मार्कर वाले माॅडीफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल में माॅडीफाइड सिस्टम लागू करते समय क्या किया जायेगा?Correctमाॅडीफाइड सिस्टम सामान्यतः कब लागू किया जाता है?Correct
20RAMESH CHAND MEENA2025/02/11माॅडीफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू करने के लिए क्या-क्या किया जायेगा?Correctआटोमैटिक सिगनल का नार्मल संकेत क्या होता है?Correctलोको पायलट तथा गार्ड को माॅडिफाइड सिस्टम के लागू होने की सूचना कहाँ से और किस प्रकार प्राप्त होती है?Correctआटोमैटिक सेक्शन में कोहरे के समय डबल पीला सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctसाफ मौसम में माॅडिफाइड सिगनल ऑन की हालत में मिलने पर जब A तथा AG मार्कर भी बुझा हो तो लोको पायलट कैसे पास करेगा जब SPT से बात हो गयी हो?Correct
21RAJEEV KUMAR2025/03/11ABB लोको में हैण्ड ब्रेक लगाने व रिलीज करने का तरीका क्या है?CorrectABB लोको में Dampers क्या काम करते हैं?CorrectABB लोको में अन्लोडर वाल्व के खराब होने पर उससे होने वाली लीकेज को कैसे बंद करेंगे?CorrectABB लोको में लगी ट्रैक्शन मोटरों को गिरने से बचाने के लिए क्या चेक करेंगे।CorrectABB लोको में अन्लोडर वाल्व आइसोलेटिंग कॉक कुल कितने व कहाँ पर लगाये गये हैं?Correct
22UMA SHANKAR BHARDWAJ2025/02/26
23RAJEEV KUMAR2025/04/11दो आटोमैटिक सिगनलों के बीच के भाग को क्या कहते है?Correctरिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात न होने पर चालक को वहाॅं कितनी देर तक रूकना है ?Correctसेमी आटोमैटिक स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है?Correctमाॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल पर लगे सिगनल पोस्ट टेलीफोन (SPT) से किस स्टेशन से बात होगी?CorrectSPT से बात न होने पर माॅडीफाइड सिगनल को पार करते समय स्पीड क्या होगी, जब सिस्टम लागू हो ?Correct
24PRADEEP KUMAR2025/05/15कोहरे के समय अस्थायी गति प्रतिबंधों का पालन किस प्रकार करेंगे ?Correctजब कुहासा, तूफान या किसी अन्य कारण से सिगनल स्पष्ट रूप से दिखाई न दें इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctविशेष अनुदेश किसके द्वारा जारी किये जाते हैं?Correctगाड़ी चलने के दौारान गार्ड के सिगनल की पावती देने के लिये इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctआगमन सिगनल के नो लाइट होने पर पिछले स्टेशन से कौन सी अथॉरिटी दी जाएगी ?Correct
25PRADEEP KUMAR2025/05/20सेमी ऑटोमैटिक सिगनल को ऑन की हालत में कैसे पार करेंगे ?Correctबी. पी. प्रेशर अचानक कम होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correctआटोमैटिक ब्लाक पद्धति में रिलीफ इंजन भेजते समय लोको पायलट को दिये जाने वाले फार्म का नम्बर बतायें?Correctसी-क्लास स्टेशन के ख़राब होम सिगनल के लिए T/369(1) कहाँ - कहाँ से जारी किया जा सकता है ?Correctआग लगी गाड़ी को काट कर अन्य गाड़ियों से कितनी दूरी पर खड़ा करेंगे ?Correct