Details of Counselling of Sri GULAB DHAR M/LPM/AGC

Nominated CLI-Sri ALOK KUMAR KUSHWAH, caliber-B

S.No. CLI Who Counselled DateQuestion 1CLI RemarkQuestion 2CLI RemarkQuestion 3CLI RemarkQuestion 4CLI RemarkQuestion 5CLI Remark
1SATYA KABIR SINGH2024/09/12बी. पी. प्रेशर अचानक कम होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correctकोहरे में एक पीला संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?CorrectC - क्लास ODC की B.G. में टर्न आउट पर गति कितनी होती है ?Correctफॉग सिगनल पोस्ट किस सिगनल से पहले लगाया जाता है ?Correctआगमन रोक सिगनल ख़राब होने पर गाड़ी को कैसे रिसीव किया जा सकता है ?Correct
2RAJEEV KUMAR2024/09/19कन्वेंशनल लोको में सभी तीन फेज आक्जीलरी को सप्लाई दिये जाने वाले सर्किट को क्या कहते है?Correctफीडिंग पावर सर्किट के ओवर लोड रिले का नाम बताएं?CorrectBLVMT स्वीच को बंद करने पर एसटीसी ट्रीप हो जाता है और दुबारा स्टार्ट नहीं होता है?Correctयदि इंटरनल फाल्ट का मैसेज/लैम्प जलता है और ओवर टेम्परेचर सम्बन्धी मैसेज आता है तो क्या करेगें?Correctयदि किसी नाॅच पर CCPT मेल्ट होता है और पैंटो बैठ जायेगा तो जीआर 0 पर आयेगा या नहीं?Correct
3DINESH CHAND2024/10/043 Phase लोको में VCD को कहां-कहां से ACKNOWLEDGE किया जा सकता है?CorrectCooling mode में कोई fault आने पर Screen पर क्या message आयेगा ?Correct60 Sec के बाद Buzzer बोलने पर एवं lamp LSVW जलने पर VCD को कहां-कहां से Acknowledge किया जा सकता है ?CorrectGTO LOCO में MCE को OFF/ON करने की सही प्रक्रिया क्या है ?Correctयदि लोको रनिंग में है तो bogie को कैसे isolate किया जायेगा ?Correct
4ALOK KUMAR KUSHWAH2024/10/063 Phase लोको में VCD ऑपरेट होने पर कौन सी प्रायोरिटी का फाल्ट आता है ?COUNSELEDयदि TF oil pump-1 या TF oil pump-2 की MCB-62.1/1 या MCB 62.1/2 दुबारा ट्रिप हुई हो तो क्या कार्यवाही करेंगे?CorrectMachine Room Blower के कार्य की जाँच कैसे करते हैं?Correct3 Phase लोको में VCD ऑपरेट होने पर कितना BP प्रेशर ड्राप होता है ?CorrectAUX. Converter 3 fail होने पर भार विभाजन बताये?Correct
5ALOK KUMAR KUSHWAH2024/10/07स्टेशन सेक्शन किस क्लास के स्टेशन पर पाया जाता है ?Correctआइसोलेशन से क्या लाभ है ?Correctडबल डिस्टेंट वाले क्षेत्र में डिस्टेंट सिगनल सामान्यतः कैसा संकेत दिखाता है ?Correctटक्कर किस क्लास की दुर्घटना है ?Correctआटोमैटिक ब्लाक पद्धति में रिलीफ इंजन भेजते समय लोको पायलट को दिये जाने वाले फार्म का नम्बर बतायें?Correct
6RAM DASS SINGH2024/10/09SJ क्या है ?CorrectRGR क्या है ?Correctहेड लाइट नही जल रही है क्या कार्यवाही करेगें?Correctएसएल में करेंट अधिक होने पर किस रिले के द्वारा डीजे ट्रीप होता है ?Correctकन्वेंशनल लोको में सभी तीन फेज आक्जीलरी को सप्लाई दिये जाने वाले सर्किट को क्या कहते है?Correct
7VINIT KUMAR2024/10/20एडवांस स्टार्टर को ऑन में पार करने के लिए कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा जब IBH सिगनल ठीक हो ?Correctबहुसंकेती कलर लाइट सिगनल व्यवस्था में स्टार्टर सिगनल की न्यूनतम दृश्यता कितने मीटर होती है ?Correctआटोमैटिक सेक्शन में किस सिगनल को माॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल में बदला जायेगा?Correctमॉडिफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू होने पर डिस्पैचिंग स्टेशन का एडवान्स्ड स्टार्टर सिगनल कब आफ होगा?Correctमिड सेक्शन में लगे मॉडिफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल किसके नियन्त्रण में होंगे?Correct
8RAMESH CHAND MEENA2024/11/07लोको पायलट तथा गार्ड को माॅडिफाइड सिस्टम के लागू होने की सूचना कहाँ से और किस प्रकार प्राप्त होती है?Correctसामान्यतः कोहरा पड़ने का समय कब से कब तक होता है?Correctआटोमैटिक सेक्शन में दृश्यता साफ होने पर तथा सिगनल हरा मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctमाॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल पर लगे सिगनल पोस्ट टेलीफोन (SPT) से किस स्टेशन से बात होगी?Correctरिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात न होने पर चालक को वहाॅं कितनी देर तक रूकना है ?Correct
9RAMESH CHAND MEENA2024/11/07बी.पी.तथा एफ. पी. को एडिशनल काॅक कहाँ लगे हैं।Correctएक ब्रेक बलाक पर कितने ब्रेक शू लगे होते हं।Correctपहिए पर कितना स्किड मार्क एलाउड है।Correctलोको में एक चक्के पर कितने ब्रेक ब्लाक लगे हैं।Correctलोको बाडी का सेन्टर पिवेट पर कितना भार होता है।Correct
10RAJESH KUMAR SHARMA2024/11/09Traction Converter-2  किन किन को सप्लाई देता है ?Correctयदि TMB-1 या TMB-2 की MCB 53.1/1 या MCB 53.1/2 दुबारा ट्रिप कर जाये तो क्या कार्यवाही करेंगे?CorrectOCB के कार्य की जाँच कैसे करेंगें?CorrectFIRE Detection unit में कितने Smoke detection लगे हैं?CorrectVCD के Mal-Function करने पर कैसे Isolate करते हैं ?Correct
11M SHAMIM KHAN2024/11/09सेमी आटोमैटिक स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है तथा यह कहा लगाया जाता है ?Correctधुंध या कोहरे के समय राहत इंजन की गति कितनी होगी ?Correctकोहरे के समय SPM ख़राब होने पर गाड़ी की गति कितनी रखी जाएगी ?Correctएडवांस स्टार्टर तथा IBH दोनों ख़राब होने पर कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा ?CorrectA तथा AG मार्कर वाले मॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल में मॉडिफाइड सिस्टम लागू करते समय क्या किया जायेगा?Correct
12M SHAMIM KHAN2024/11/18सिगनल लोकेशन बुक को ड्राइविंग डेस्क पर खुला रखना क्यों आवश्यक है ?Correctमाॅडीफाइड सिस्टम लागू होने पर दो स्टेशनो के बीच अधिकतम कितनी गाड़ियाँ चलायी जा सकती है?CorrectT/D-912 मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctआटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक स्टाप सिगनल को लाल की हालत में पास करने पर दृश्यता साफ होने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होती है?CorrectA तथा AG मार्कर वाले मॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल में मॉडिफाइड सिस्टम लागू करते समय क्या किया जायेगा?Correct
13M SHAMIM KHAN2024/11/30कोहरे के समय ब्लॉक सेक्शन में हेड लाइट फेल होने पर क्या कार्यवाही करेंगे ?Correctएडवांस स्टार्टर को ऑन में पार करने के लिए कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा जब IBH सिगनल ठीक हो ?Correctकोहरे के समय IBH को लाल में पार करने पर किस गति से जायेंगे जब SPT के द्वारा SM से बात न हुई हो ?Correctआटोमैटिक खण्ड के गेट सिगनल का A अक्षर बुझा है तथा सिगनल लाल है इसका क्या मतलब है?Correctरिसीविंग स्टेशन से बात न होने पर सिगनल को ऑन की दशा में पार करते समय कोहरे के मौसम में अधिकतम गति कितनी और कहाॅं तक होगी?Correct
14AMIT KASHYAP2024/12/01आटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक सिगनल को लाल की हालत में पास करने पर दृश्यता बाधित होने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होती है?Correctऑटोमैटिक खंड के गेट सिगनल को ऑन की हालत में कैसे पार करेंगे ?Correctआटोमैटिक सेक्शन में दृश्यता बाधित होने पर या कोहरे के समय हरा सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?CorrectT/B-912 कितनी कॉपी में बनता है तथा लोको पायलट को कौन सी कॉपी मिलती है?CorrectT/D-912 क्या है?Correct
15RAMESH CHAND MEENA2024/12/12आटोमैटिक ब्लाक सिस्टम के डबल लाइन सेक्शन में दुर्घटना होने पर अपनी वाली लाइन का पटाखों द्वारा बचाव किस प्रकार किया जाता है?Correctआटोमैटिक सिगनल का नार्मल संकेत क्या होता है?Correctमाॅडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी माॅडिफाइड सिगनल को पास करके खड़ी होती है, तो लोको पायलट क्या करेगा?Correctआटोमैटिक स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है?Correctएडवान्स्ड स्टार्टर के फेल होने पर दी जाने वाली अथार्टी पर प्राइवेट नं0 लिखा जायेगा या नहीं?Correct
16RAMESH CHAND MEENA2024/12/18सामान्यतः कोहरा पड़ने का समय कब से कब तक होता है?Correctरिसीविंग स्टेशन का होम सिगनल फेल होने पर गाड़ी को कैसे रिसीव किया जायेगा?Correctएडवान्स्ड स्टार्टर के फेल होने पर दी जाने वाली अथार्टी पर प्राइवेट नं0 लिखा जायेगा या नहीं?Correctमाॅडीफाइड सिस्टम लागू होने पर दो स्टेशनो के बीच अधिकतम कितनी गाड़ियाँ चलायी जा सकती है?Correctमाॅडीफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू करने के लिए क्या-क्या किया जायेगा?Correct
17M SHAMIM KHAN2024/12/28कोहरे के समय दुर्घटना होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correctकोहरे के समय IBH को लाल में पार करने पर किस गति से जायेंगे जब SPT से बात करने पर Pvt No. मिल गया हो ?Correctधुंध और कोहरे के दौरान शंटिंग करने पर कौन- कौन सी लाइट जलाएंगे ?Correctकिसी स्टेशन का होम सिगनल सेमी आटोमैटिक है उसका A अक्षर प्रज्वलित हो रहा है तथा सिगनल लाल है सिगनल को पास करेंगे या नहीं?Correctकोहरे के दौरान किसी स्टेशन का स्टार्टर सिगनल ख़राब होने पर कौन सी अथारिटी मिलेगी तथा किस गति से पार करेंगे ?Correct
18AMIT KASHYAP2025/01/05कोहरे में आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में यदि सिगनल का संकेत लाल आ रहा हो तो क्या सावधानी बरतेंगे ?Correctआटोमैटिक सेक्शन में कोहरे के समय एक पीला सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correctमॉडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी मॉडिफाइड सिगनल को पास करके खड़ी होती है, तो लोको पायलट क्या करेगा?Correctकोहरे के समय पटाखा सिगनल का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?Correctयदि किसी आटोमैटिक खण्ड के गेट स्टाप सिगनल को मॉडिफाइड किया जायेगा तो उसमें क्या परिवर्तन किया जायेगा?Correct
19RAMESH CHAND MEENA2025/01/08माॅडीफाइड सिस्टम चालू होने के बाद A तथा AG मार्कर युक्त माॅडीफाइड सिगनल कैसे पास करेंगे जब SPT/MTRC से रिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात न हुर्ह हो?Correctआटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक सिगनल को ऑन की हालत में पास करने पर लोको पायलट प्रतिबन्धित गति से गाड़ी को कहाॅं तक चलायेगा?Correctरिसीविंग स्टेशन से बात न होने पर सिगनल को ऑन की दशा में पार करते समय कोहरे के मौसम में अधिकतम गति कितनी और कहाॅं तक होगी?Correctकिसी स्टेशन का होम सिगनल सेमी आटोमैटिक है उसका A अक्षर बुझा है तथा सिगनल लाल है सिगनल को पास करेंगे या नहीं?Correctआटोमैटिक सेक्शन में कोहरे के समय डबल पीला सिगनल मिलने पर गाड़ी की गति क्या होगी?Correct
20M SHAMIM KHAN2025/01/09कोहरे के समय ब्लॉक सेक्शन में हेड लाइट फेल होने पर सीटी किस प्रकार बजायेंगे ?Correctमॉडिफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू करने के लिए क्या-क्या किया जायेगा?Correctसेमी आटोमैटिक गेट स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है?यह कहाँ लगाया जाता है ?Correctबहुसंकेती कलर लाइट सिगनल व्यवस्था में डिस्टेंट सिगनल की न्यूनतम दृश्यता कितने मीटर होती है ?Correctकोहरे में पूर्ण ब्लॉक पद्धति में दो पीला संकेत पार करने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी ?Correct
21YOGESH KUMAR MEENA2025/01/11कोहरे के समय सिगनल लाल होने पर सिग्मा बोर्ड पर गाड़ी की गति कितनी होनी चाहिए ?CorrectT/D-912 क्या है?Correctमॉडिफाइड सिस्टम लागू होने पर दो स्टेशनो के बीच अधिकतम कितनी गाड़ियाँ चलायी जा सकती है?Correctमाॅडीफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल की पहिचान क्या होगी?Correctकोहरे के दौरान आटोमेटिक सेक्शन में सहायता इंजन की गति क्या होगी ?Correct
22ALOK KUMAR DWIVEDI2025/02/13सेमी आटोमैटिक गेट स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है?यह कहाँ लगाया जाता है ?Correctआटोमैटिक सिगनल का नार्मल संकेत क्या होता है?Correctएडवान्स्ड स्टार्टर पर लगा AG मार्कर जल रहा है इसका क्या अर्थ है?Correctआटोमैटिक खण्ड के गेट स्टाप सिगनल की पहचान क्या होती है? यह कहाँ लगाया जाता है ?Correctमॉडिफाइड सिगनल अचानक लाल हो जाने पर यदि गाड़ी मॉडिफाइड सिगनल को पास करके खड़ी होती है, तो लोको पायलट क्या करेगा?Correct
23SANJAY KULSHRESTHA2025/02/23कोहरे में गति नियंत्रण पर अत्यधिक सावधानी क्यों आवश्यक है ?Correctमॉडिफाइड सिस्टम लागू होने के बाद A तथा AG युक्त मॉडिफाइड सिगनल को आन की हालत में कैसे पास करेेंगे जब रिसीविंग स्टेशन के स्टेशन मास्टर से प्रा0 नं0 मिल गया हो?Correctधुंध या कोहरे के समय डबल लाइन पर पूर्ण संचार व्यवस्था भंग होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी ?Correctआटोमैटिक/सेमी आटोमैटिक सिगनल को लाल की हालत में पास करने पर दृश्यता बाधित होने पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होती है?Correctएडवांस स्टार्टर को ऑन में पार करने के लिए कौन सी अथारिटी दी जाती है तथा उस पर कौन सा Pvt लिखा जायेगा जब IBH सिगनल न हो ?Correct
24SATYA KABIR SINGH2025/04/03डिस्टेंट सिगनल नो लाइट होने पर लोको पायलट को कौन सा फॉर्म दिया जायेगा ?Correctलोको डेड अटैच करने पर गाड़ी/इंजन के रवाना होने के पश्चात आप क्या करते है?Correctइंजन गाड़ी पर जोडने से पूर्व क्या आप लोको रोकते है। यदि हाॅ तो कितनी दूरी पर रोकते हैै?Correctबी-क्लास डबल लाइन बहुसंकेती सिगनल व्यवस्था में कम से कम सिगनल कौन - कौन से होते हैं ?Correctकोहरे के समय पूर्ण ब्लॉक पद्धति में अधिकतम गति कितनी होती है ?Correct
25RAJESH TRIPATHI2025/04/08ABB लोको में सेकण्डरी हेलिकल स्प्रिंग कहाँ पर लगी हुई हैं?CorrectABB लोको में रेल गार्ड व रेल (Track) के बीच कितना गैप होना चाहिए?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितनी सेकण्डरी हेलिकल स्प्रिंग लगी हुई हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितने व्हील सेट गाइड रॉड लगे हुए हैं?CorrectABB लोको में सैण्ड बॉक्स या सैन्डर पाइप से लगातार लीकेज होने पर उसे कैसे बन्द करेंगे?Correct
26YOGESH KUMAR MEENA2025/04/20एयर ड्रायर यूनिट पर कुल कितने कॉक लगे होते हैं तथा उनकी नार्मल व आइसोलेटिंग पोजीशन क्या होती है?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितने सैण्ड बॉक्स लगे हुए हैं?CorrectABB लोको में वाइपर के सर्वो मोटर या डिलीवरी पाइप लाइन में लीकेज होने पर उसे कैसे बन्द करेंगे?CorrectABB लोको में सैण्ड बॉक्स या सैन्डर पाइप से लगातार लीकेज होने पर उसे कैसे बन्द करेंगे?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में हैण्ड ब्रेक किन-किन चक्कों पर लगता है?Correct
27YOGESH KUMAR MEENA2025/04/23ABB लोको में हैण्ड ब्रेक लगाने व रिलीज करने का तरीका क्या है?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितनी सेकण्डरी हेलिकल स्प्रिंग लगी हुई हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितनी प्राइमरी हेलिकल स्प्रिंग लगी हुई हैं?CorrectJ ब्रेकेट क्या काम करते है?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में एयर ड्रायर यूनिट कहाँ पर लगा होता है?Correct
28YOGESH KUMAR MEENA2025/04/23ABB लोको में प्राइमरी हेलिकल स्प्रिंग कहाँ पर लगी हुई हैं?CorrectABB लोको में Dampers क्या काम करते हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में कुल कितनी प्राइमरी हेलिकल स्प्रिंग लगी हुई हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 पार्किंग ब्रेक वाले लोको में कुल कितने ब्रेक सिलेण्डर लगे हैं?CorrectWAG-9/WAP-7 लोको में PG (पल्स जनरेटर)/स्पीडोमीटर ट्राँसमीटर कितने और कहाँ पर लगे होते हैं?Correct
29VIRENDRA KUMAR2025/04/28डबल डिस्टेंट वाले क्षेत्र में डिस्टेंट सिगनल सामान्यतः कैसा संकेत दिखाता है ?Correctदुर्घटना होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correctसी-क्लास स्टेशन पर ब्लॉक ओवर लैप कितने मीटर होता है?Correctकालिंग ऑन सिगनल ऑन की स्थिति में कैसी रोशनी दिखाता है ?Correctरूटिंग होम सिगनल के ख़राब होने पर किस सिगनल को ख़राब माना जायेगा ?Correct
30VINIT KUMAR2025/05/21PT फ्यूज को बदलते समय की प्रक्रिया बताये ?Correctहार्मोनिक फ़िल्टर के ISOLATE होने पर MCE द्वारा लोको की गति को कितने तक पर प्रतिबंधित कर दिया जाता है ?Correct3 Phase लोको में कुल कितने Converter हैं?CorrectFIRE Detection unit में कितने Smoke detection लगे हैं?CorrectAux. Converter-1 से किन किन AUX. को सप्लाई जाती है?Correct